Apple foldable iPad News : जल्द ही फोल्डेबल सेगमेंट में उतरेगा Apple
Apple foldable iPad News : आईफोन की बिक्री करने वाली दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल अब फोल्डेबल डिवाइस सेगमेंट (Foldable Device Segment) में एंट्री करने की तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2024 में फोल्डेबल आईपैड का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। रिपोर्ट के अनुसार प्रोडक्शन शुरू होने के साथ ही फोल्डेबल iPad की बिक्री की भी शुरूआत जल्द ही हो जाएगी।
Design of Apple foldable iPad
DigiTimes की एक रिपोर्ट में बताया गया कि एप्पल अपने शुरुआती फोल्डेबल iPad को पेश करने के लिए अपने सप्लायर के साथ समन्वय कर रहा है। सप्लाई चेन के सूत्रों के का कहना है कि इस फोल्डेबल iPad का प्रोडक्शन साल 2024 के आखिरी तक शुरू होने की उम्मीद है। Apple फोल्डेबल डिवाइस मार्केट में अपनी मौजूदगी स्थापित करने के लिए दृढ़ है। वैसे अभी तक इस प्रोजेक्ट के लिए कोई डिज़ाइन सामने नहीं आया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्र यह भी बताते हैं कि एप्पल शुरुआत में इसे आईफ़ोन तक एक्सटेंड करने से पहले iPad जैसे बड़े डिवाइसेस में इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का पता लगाएगा। एप्पल का पहला मकसद, ज्यादा आसान डिजाइन एंगल अपनाते हुए कॉस्ट इफेक्टिव प्रोडक्शन हासिल करना है।
Specifications of Apple foldable iPad
Apple विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, Apple इलेक्ट्रॉनिक पेपर डिस्प्ले (EPD) तकनीक का परीक्षण कर रहा है। जिसका उपयोग भविष्य में फोल्डेबल डिवाइसों में किया जा सकता है। ऐप्पल चीनी कंपनी ई इंक से रंगीन ईपीडी डिस्प्ले का उपयोग कर सकता है, क्योंकि यह तकनीक अन्य प्रकार की डिस्प्ले तकनीक की तुलना में अधिक ऊर्जा कुशल होगी।
लगभग 20 इंच के आसपास, Apple जिस फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रहा है, उसमें 4K या उच्चतर रिज़ॉल्यूशन की सुविधा हो सकती है। Apple विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, Apple के फोल्डेबल iPad में कार्बन फाइबर किकस्टैंड की सुविधा होगी, जो हल्का और टिकाऊ होगा।