World Cup 2023 Controversy: पाक फैंस को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने से रोका, मचा बवाल

World Cup 2023 Controversy: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया. बीते शुक्रवार को बेंगलुरु में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (PAKvsAUS) मैच के दौरान एक पाक फैन द्वारा उनकी टीम को चियर करने से मना कर दिया गया.

World Cup 2023 Controversy in Bengaluru

दरअसल, स्टेडियम में पुलिस ने पाक फैन को साफतौर पर हिदायत देते हुए कहा कि यहां ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Zindabad) के नारे नहीं लगाए जाएंगे. इसके बाद से स्टेडियम में बवाल हुआ. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक सुरक्षा अधिकारी पाक फैन से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे न लगाने को कह रहा है. इसके जवाब में फैन यह दलील देते हुए भी नजर आ रहा है कि वह पाकिस्तान से है और पाकिस्तान के नारे नहीं लगाएगा तो किसके लगाएगा. फैन को यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मैच चल रहा है और लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं, तो वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लगा सकता. इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए जा सकते हैं, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नहीं.

उधर, सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया है तो पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस बेहद गुस्सा हैं. उनका कहना है कि भारत में पाक फैंस अपनी ही टीम को चियर नहीं कर पा रहे हैं. कुछ भारतीय क्रिकेट फैंस भी पुलिस के इस रवैये को सही नहीं बता रहे हैं.

 

Also Read: Mitchell Santner on INDvsNZ: भारत को रोकने के लिए न्यूजीलैंड का प्लान, इस खिलाड़ी ने किया खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.