‘जिसने अपने बाप की इज्जत नहीं की वो…’ चिरकुट वाले बयान पर अजय राय का अखिलेश यादव पर पलटवार

Ajay Rai Attack on Akhilesh Yadav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अखिलेश ने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस से गठबंधन पर दोबारा विचार करने की बात कही है तो कांग्रेस ने अखिलेश पर बीजेपी को मजबूत करने का आरोप लगाया. इसी बीच अखिलेश ने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को चिरकुट तक कह दिया था. इसको लेकर अब अजय राय (Ajay Rai) ने अखिलेश पर पलटवार किया है.

Ajay Rai Attack on Akhilesh Yadav

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव पूर्व सीएम रहे हैं. वह मुलायाम सिंह यादव के बेटे हैं और मुलायम सिंह ने हमें बहुत सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘जिस व्यक्ति ने अपने बाप की इज्जत नहीं की, उनकी बेईज्जती की, वो हम जैसे साधारण कार्यकर्ता की क्या इज्जत करेगा.’

अजय राय ने कहा कि ‘अखिलेश यादव जी, जनता देख सकती है कि बीजेपी के साथ कौन है. घोसी उपचुनाव में हमने उन्हें समर्थन दिया और वे जीत गए. उसी समय, उत्तराखंड में बागेश्वर उपचुनाव हुए. उन्होंने वहां अपना उम्मीदवार खड़ा किया, लेकिन बीजेपी जीत गई और कांग्रेस हार गई. इससे पता चलता है कि कौन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद कर रहा है.’

उन्होंने कहा कि अखिलेश जबरदस्ती मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं. अखिलेश को भाजपा को हराने के लिए पूरी ताकत के साथ कांग्रेस का साथ देना चाहिए.

अखिलेश ने क्या कहा था?

इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत सीट नहीं दिए जाने से अखिलेश यादव नाराज हो गए हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि गठबंधन के तहत सपा को 6 सीट देने पर विचार किया जाएगा. लेकिन एक भी सीट नहीं दी गई. उन्हें अगर पता होता तो न उनके नेता बैठक में जाते और न ही वो कांग्रेस का फोन उठाते.

इसके बाद अजय राय ने अखिलेश पर झूठ बोलने का इल्जाम लगा दिया. इस पर अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस अपने ‘चिरकुट नेताओं’ से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाएं.

 

Also Read: ‘सुबह शाम योगी-मोदी को सलाम करते हैं अखिलेश यादव’, राजभर का तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.