OnePlus Open Launch: पहला फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

OnePlus Open Launch: इन दिनों वनप्लस का स्मार्टफोन (OnePlus Smartphone) सुर्ख़ियों में बना हुआ है. दरअसल, वनप्लस ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन (OnePlus Open) लॉन्च कर दिया है. भारत में वनप्लस ओपन सिंगल वैरिएंट में आता है, जिसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है. नए हैंडसेट की बिक्री 27 अक्टूबर से शुरू होगी, इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू है.

OnePlus Open Price

भारत में वनप्लस ओपन के 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5 की कीमत 1,54,999 रुपये से शुरू है. ऐसे में वनप्लस ओपन करीब 15,000 रुपये तक सस्ता है. इस समय प्री-आर्डर पर मिल रहा 14 हजार रुपये तक बोनस वनप्लस ओपन को और भी किफायती बना देता है. वनप्लस ओपन दो कलर Voyager Black और Emerald Dusk में मौजूद है.

 

OnePlus Open Launch
OnePlus Open Launch

OnePlus Open Features

वनप्लस ओपेन में ग्राहकों को 7.8″ 2K AMOLED पैनल वाली डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट रहेगा. इसके आउटर साइड में 6.3″ का कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का जबरदस्त फीचर दिया है. वनप्लस ओपेन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 + OxygenOS 13.1 पर रन करेगा. इस फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन में 64MP + 48MP + 48MP Rear Camera मिलेगा. इस हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP + 20MP का कैमरा मिलेगा. वनप्लस ओपेन में 4,800mAh की बैटरी होगी, जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.

 

Also Read: Blue Jet Healthcare IPO News in Hindi : 25 से 27 अक्टूबर के बीच कर सकते हैं निवेश, 840 करोड़ रुपये जुटाना का लक्ष्य

Get real time updates directly on you device, subscribe now.