Rohit Sharma Virat Kohli in World Cup 2023: इस मामले में टॉप पर हैं रोहित और विराट, यहां देखे आंकड़े
Rohit Sharma Virat Kohli in World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अभी तक 17 मैच खेले जा चुके हैं. कुछ टीमों ने चार-चार तो कुछ ने तीन-तीन मैच ही खेले हैं. वहीं, इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉप पर चल रहे हैं. वहीं, बैटिंग एवरेज में सबसे आगे विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. आइये ऐसे ही 10 बड़े आंकड़े के बारे में जानते हैं.
Captain Rohit Sharma Virat Kohli in World Cup 2023
1. पहले नंबर पर भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक चार पारियों में 265 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 259 रन बनाये हैं. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे हैं, जिन्होंने 249 बनाये हैं.
2. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ 147 गेंद पर 152 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी.
3. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा एवरेज (129.50) से रन बना रहे हैं. वो अब तक 4 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 259 रन बना चुके हैं.
4. श्रीलंका के कुशल मेंडिस ने इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जमा चुके हैं. उन्होंने 14 छक्के मारे हैं.
5. मिचेल सेंटनर 4 मैचों में 11 विकेट के साथ टॉप पर हैं. उनके बाद जसप्रीत बुमराह (10) और मैट हेनरी (9) का हैं.
6. कीवी स्पिनर मिचेल सेंटनर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 10 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट झटके. यह इस वर्ल्ड कप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
7. बेस्ट इकोनॉमी रेट के मामले में भारतीय स्पिनर आर अश्विन सबसे आगे हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 10 ओवर में महज 34 रन दिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट महज 3.4 रन/ओवर रहा है.
8. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप में 13.40 के बॉलिंग एवरेज से गेंदबाजी कर रहे हैं. यानी हर 13 रन खर्च करने के साथ उन्हें एक विकेट मिल रहा है.
9. नीदरलैंड्स के विकेटकीपर और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स इस वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे 6 कैच लपक चुके हैं. उन्होंने दो स्टंपिंग भी की है.
10. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप 2023 के तीन मुकाबलों में सबसे ज्यादा लपक चुके हैं. उन्होंने 5 कैच पकड़े हैं.
Also Read: ‘…अपनी मानसिकता को बदलना होगा’, पाक कप्तान बाबर आज़म को गौतम गंभीर ने दी सलाह