UPSC CAPF 2023: इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें डिटेल्स और आखिरी तारीख
UPSC CAPF 2023: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Force) परीक्षा 2023 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) जारी कर दिया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
322 Posts UPSC CAPF 2023
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में ग्रुप ए के 322 सहायक कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2023 (UPSC CAPF Exam 2023) आयोजित की जा रही है. इसके माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में भर्ती होगी.
इनमें बीएसएफ के लिए 86 पद, सीआरपीएफ के लिए 55 पद, सीआईएसएफ के लिए 91 पद, आईटीबीपी के लिए 60 पद और एसएसबी के लिए 30 पद शामिल हैं.
परीक्षा की चयन प्रक्रिया में यूपीएससी सीएपीएफ एसी लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सा मानक परीक्षण, साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण और अंतिम चयन/मेरिट चरण होंगे. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2023 की शाम 06:00 बजे तक है.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. होमपेज पर ‘One-time registration (OTR) for examinations of UPSC and online application’ पर जाएं. सीएपीएफ डीएएफ 2023 लिंक पर क्लिक करें. पंजीकरण विवरण की सहायता से लॉग-इन करें. डीएएफ भरकर आगे बढ़ें और सबमिट करें. फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.