Bajaj Platina CNG Bike: 90 KM का देगी दमदार माइलेज, मेंटेनेंस भी पड़ेगा कम
Bajaj Platina CNG Bike News: बजाज कंपनी की तरफ से अब मार्केट धमाल मचाने प्लेटिना बाइक का CNG वर्जन लॉन्च करने वाली है। इतना ही नहीं कंपनी LPG मॉडल पर भी काम कर रही है। ये बाइक पेट्रोल के मुकाबले कम ईंधन की खपत करेगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बजाज की पहली CNG बाइक प्लेटिना हो सकती है। इसका नाम ब्रुजर E101 रखा गया है। साल 2024 के मध्य तक इसे मार्केट में पेश किया जा सकता है। बजाज के औरंगाबाद प्लांट में इसका उत्पादन किया जा रहा है।
बजाज ऑटो के ईडी राकेश शर्मा ने इस बारे में बताया कि, देश के सामने आयात बिल और प्रदूषण (pollution) को कम करने की चुनौती है। हम निश्चित रूप से अपने पोर्टफोलियो (portfolio) में ‘क्लीनर फ्यूल’ की हिस्सेदारी का विस्तार करेंगे। इनमें ईवी, इथेनॉल, LPG और CNG का स्पेक्ट्रम शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष 1 लाख से अधिक CNG बाइक के प्रोडक्शन की प्लानिंग है।
Bajaj Platina CNG Bike Top Speed
बता दें कि फिलहाल बाजार में मौजूद Bajaj Platina 100 में 102 cc का इंजन मिलता है। इसमें 90 km/h की टॉप स्पीड मिलती है। बाइक में 7.9 PS की पावर मिलती है। यह बाइक 4 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। Bajaj Platina 100 में सिंगल-पीस आरामदायक सीट मिलती है। बाइक में चार कलर ऑप्शन आते हैं। बाइक के फ्रंट और रियर टायरों में सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
Specification of Bajaj Platina CNG Bike
हैलोजन हेडलाइट के साथ आने वाली Bajaj Platina का लुक बेहतरीन है। बाइक में एयर कूल्ड इंजन और LED DRL दी गई है। यह स्मार्ट बाइक 8.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क (Telescopic fork) और रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन (Twin Shocks Suspension) है, जो सफर आराम दायक बना देते हैं।
Also Read : Train Ticket Booking: अब IRCTC से कर सकते हैं इतने ट्रेन टिकटों की बुकिंग