Shivpal Singh Yadav: आजम परिवार की सजा पर छलका शिवपाल का दर्द, शायराना अंदाज में कही बड़ी बात
Azam Khan News: यूपी रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा के कद्दावर मुस्लिम नेता आजम खान (Azam Khan) , पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले (Fake Birth Certificate Case) में 7-7 साल की सजा सुनाई है. इसको लेकर शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का दर्द छलका है. उन्होंने शायराना अंदाज में आजम परिवार की सजा को लेकर शोक व्यक्त किया है.
शिवपाल यादव का ट्वीट
अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने लिखा कि ‘आफताब छुप गया तो क्या गम, सुबह नव जरूर आएगी. शर्त बस यही कि वक्त का थोड़ा इंतजार कीजिए.’
बता दें कि बुधवार को आजम खान, तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को दोषी मानते हुए 7 साल की सजा सुनाई. पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला साल 2019 का है. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने लखनऊ के गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में आजम खान और पत्नी तंजीन फातिमा को भी आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी थी.
बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया. सुनवाई के दौरान सपा नेता आजम खान, पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम कोर्ट में मौजूद थे. बीजेपी विधायक भी फैसला सुनने के लिए वहीं थे.
Also Read: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आई आजम खान की पहली प्रतिक्रिया, बोले- इंसाफ और फैसले में…