Ganpath: पहले दिन कितनी कमाई कर पाएगी फिल्म ‘गणपत’? एडवांस बुकिंग रिपोर्ट में जानिए
Ganpath Collection Day 1 Prediction: फिल्म ‘हीरोपंती’ के बाद बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी एक बार फिर फिल्म ‘गणपत- ए हीरो इज बॉर्न’ (Ganpat- A Hero is Born) में नजर आएगी. फिल्म गणपत को विकास बहल ने डायरेक्शन दिया है. हाल ही में, गणपत का ट्रेलर और टीजर वीडियो रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में जानते हैं कि ‘गणपत’ (Ganpath) पहले दिन पर कितनी कमाई कर सकती है?
You heard it from Ganapath!
Check out the #GanapathFilter now to experience something crazy!🤯Advance Bookings Open. Book Now. https://t.co/Zb7HuV31zW
Ganapath, in cinemas this Friday.@SrBachchan @vashubhagnani @kritisanon @jackkybhagnani #VikasBahl @honeybhagnani… pic.twitter.com/nF4ObIHy5x
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) October 18, 2023
दरअसल, यंग जनरेशन में टाइगर श्रॉफ काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. इस तरह से युवाओं में फिल्म का काफी क्रेज भी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के 2D वर्जन की अब तक 7,590 टिकट बिक चुकी हैं. 2D में फिल्म को 1,478 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 2D वर्जन में अभी तक 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसमें बाकी वर्जन अभी एड नहीं है, इसलिए नंबर्स ऊपर जाने की उम्मीद है.
फिल्म ‘गणपत -ए हीरो इज बॉर्न’ की अभी तक की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखे तो फिल्म के दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में अच्छा कलेक्शन करने की संभावना है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक की एडवांस बुकिंग के आधार पर दिल्ली से फिल्म 4.58 लाख और मुंबई से 8.2 लाख की कमाई करेगी. फिलहाल, 20 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी. एक दिन के अंतराल में ये नंबर और बढ़ सकते हैं.
Also Read: Fukrey 3 Day 20 Collection: धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा ‘फुकरे 3’ का बिजेनस, देखें 20 दिनों का कलेक्शन