‘राहुल और प्रियंका आज कई झूठे वादे करेंगे…’ तेलंगाना दौरे को लेकर BRS MLC ने कसा तंज
BRS MLC K Kavitha: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election) से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gnadhi Vadra) बुधवार को राज्य का दौरा करेंगे. इसको लेकर बीआरएस एमएलसी के. कविता (K Kavitha) ने राहुल और प्रियंका पर प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है. उन्होंने इस दौरे की आलोचना करते हुए राहुल गांधी को ‘इलेक्शन गांधी’ कहा है.
दरअसल, बीआरएस एमएलसी के. कविता ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के तेलंगाना दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘तेलंगाना में चुनाव का माहौल है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी आज यहां आने वाले हैं. वे यहां विभिन्न योजनाओं की गारंटी देने के साथ कई झूठे वादे करेंगे. वे कभी वो नहीं करते हैं जो कांग्रेस पार्टी कहती है. मैं राहुल गांधी को इलेक्शन गांधी कहना चाहूंगी, क्योंकि वे केवल चुनाव के दौरान ही राज्यों का दौरा करते हैं.’
#WATCH | Nizamabad, Telangana: BRS MLC K Kavitha says, "There is an atmosphere of elections in Telangana…Congress MP Rahul Gandhi and Congress General Secretary Priyanka Gandhi are coming here today. They are giving guarantees and making false promises. They never do what the… pic.twitter.com/2cKXj7PzaC
— ANI (@ANI) October 18, 2023
बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को तेलंगाना में चुनावी कैंपेन की शुरुआत बस यात्रा से करेंगे. यहां 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. वे दोनों विशेष विमान से दोपहर 03:30 बजे बेगमपेट हवाईअड्डे पहुंचेंगे. यहां से दोनों हेलीकॉप्टर से करीब 04:30 बजे रामप्पा मंदिर जाएंगे. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दोनों नेता भूपालपल्ली तक करीब 30 किलोमीटर लंबी बस यात्रा शुरू करेंगे.