Assembly Election 2023: तेलंगाना में चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे राहुल-प्रियंका, 3 दिन तक रुकेंगे कांग्रेस नेता
Rahul-Priyanka in Telangana: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) बुधवार को तेलंगाना (Telangana) में चुनावी कैंपेन की शुरुआत बस यात्रा से करेंगे. यहां 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) होने हैं. वे विशेष विमान से दोपहर 03:30 बजे बेगमपेट हवाईअड्डे पहुंचेंगे. यहां से दोनों हेलीकॉप्टर से करीब 04:30 बजे रामप्पा मंदिर जाएंगे.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दोनों नेता भूपालपल्ली तक करीब 30 किलोमीटर लंबी बस यात्रा शुरू करेंगे. इसके बाद में वे एक रैली में भी शामिल होंगे और महिलाओं से भी मिलेगें.
मुलुगु से कांग्रेस विधायक दानसारी अनसूया ने बताया कि रैली के बाद प्रियंका आज ही दिल्ली लौट जाएंगी. लेकिन, राहुल गांधी आज रात भूपालपल्ली में रुकेंगे. 19 अक्टूबर को राहुल सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और पेद्दापल्ली और करीमनगर में मीटिंग में शामिल होंगे.
इसके बाद 20 अक्टूबर को राहुल गांधी जगतियाल में किसानों की एक रैली के अलावा आर्मूर और निजामाबाद में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता निजाम चीनी फैक्टरी भी जा सकते हैं, जहां वे मजदूरों से मिलेंगे.
Also Read: UP Politics: अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन पर कह दी बड़ी बात, अजय राय ने दिया जवाब