UP Politics: अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन पर कह दी बड़ी बात, अजय राय ने दिया जवाब

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA Alliance) बनाया है. वहीं, चुनाव से पहले ही कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच मध्य प्रदेश में सीटों को लेकर मतभेद बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं, पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर दोनों तरफ से खुलकर बयानबाजी भी हो रही है.

दरअसल, कानपुर में ऑल इंडिया यादव महासभा के कार्यक्रम में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कांग्रेस को ये बताना होगा कि आईएनडीआईए राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए ही है या विधानसभा चुनावों के लिए भी है? उन्होंने साफ किया कि अगर अभी विधानसभा चुनावों को लेकर गठबंधन नहीं है तो फिर भविष्य में यूपी विधानसभा के चुनाव में भी नहीं होगा.

अखिलेश यादव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Assembly Election) में कांग्रेस उन्हें सीटें देने को तैयार नहीं, तो यूपी में सपा बड़े भाई की भूमिका में है. यूपी विधानसभा में सपा भी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव सीटों को लेकर कांग्रेस पर दबाव बनाते हुए अखिलेश ने कहा कि अगर इन राज्यों में अब कांग्रेस, सपा को सीटें देने को तैयार नहीं होती है, तो फिर यूपी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.

इधर, कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने भी कह दिया कि उनकी पार्टी सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी के भरोसे में नहीं है. उसकी प्रदेश की सभी अस्सी लोकसभा सीटों पर तैयारी है. बाकी नेतृत्व जो तय करेगा वो किया जाएगा. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बब्बर शेर है, ये 2024 के लोकसभा चुनाव में सबको बता चल जाएगा. कांग्रेस का जनसैलाब सबको बहा ले जाएगा.

 

Also Read: Free LPG Cylinder in UP: फ्री सिलिंडर दे रही योगी सरकार, मिलेगा दीवाली पर तोहफा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.