Central Government: वित्त मंत्रालय ने दी केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते को मंजूरी, दीवाली से पहले लग सकती है मुहर!

Dearness Allowance: केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की मंजूरी के बाद अब डीए की फाइल केंद्रीय कैबिनेट के पास पहुंच गई है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट की बैठक के एजेंडे में शामिल फाइल पर दीवाली (Diwali) से पहले किसी भी वक्त मुहर लग सकती है.

संभावना जताई जा रही है कि बुधवार (18 अक्टूबर) को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet Meeting) में महंगाई भत्ते को मंजूरी मिल जाएगी. फिलहाल, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों (Central Government Employees and Pensioners) को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सूत्रों का कहना है कि दीवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों को अक्टूबर की वेतन में डीए/डीआर की दरों में बढ़ोतरी का असर नजर आएगा.

इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट ने 28 सितंबर, 2022 को डीए की दरों में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की थी. साल 2022 में दीवाली का पर्व 24 अक्टूबर को पड़ा था, इसलिए केंद्र सरकार ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में डीए/डीआर की घोषणा थी. वहीं,साल 2023 में 24 अक्टूबर को दशहरा और 12 नवंबर को दीवाली है. ऐसे में अब किसी भी वक्त कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

पिछले दिनों राष्ट्रीय परिषद (जेसीएम) स्टाफ साइड की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था. अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ (एआईडीईएफ) के महासचिव सी. श्रीकुमार के मुताबिक, इस बार कार्मिकों का डीए 46 प्रतिशत हो जाएगा. केंद्र सरकार, डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी.

वहीं, जनवरी, 2024 में जब डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी (संभावित) होगी और महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो जाएगा तो केंद्र सरकार को नए वेतन आयोग की घोषणा करनी पड़ेगी. केंद्रीय कैबिनेट ने 28 सितंबर, 2022 को डीए की दरों में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

 

Also Read: Same Sex Marriage: मैरिज पर कानून बनाना संसद का काम, SC ने कहा दो टूक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.