World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और नेदरलैंड्स के मैच में होगी देरी, बारिश बिगाड़ सकती है खेल
SA vs NED Match: वनडे वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका (South Africa) का सामना नेदरलैंड्स से है, जहाँ धर्मशाला में होने वाली इस टक्कर में वैसे तो पलड़ा साउथ अफ्रीका का भारी है। वहीं अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया, उसके बाद कुछ भी हो सकता है। इसके साथ ही नेदरलैंड्स के पास भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपना गियर बदलकर मैच बदलने का दमखम रखते हैं।
लगातार दो मैच जीतकर जिस तरह से साउथ अफ्रीका (South Africa) के हौसले बुलंद हैं, उन्हें हराना नेदरलैंड्स के लिए थोड़ा मुश्किल है। वहीं आंकड़ों में देखेंगे तो वर्ल्ड कप की पिच पर नेदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की जीत का प्रतिशत पूरे 100 का है, जहाँ दोनों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 3 मैच हुए हैैं और तीनों साउथ अफ्रीका ने जीते हैं।
वहीं अब देखना यह है कि धर्मशाला की पिच पर वनडे वर्ल्ड कप में होने वाली चौथी टक्कर किसके नाम होगी? आपको बता दें कि इस मुकाबले से पहले धर्मशाला में बारिश हुई है, जहाँ बारिश के चलते मैदान गीला होने की वजह से ही टॉस में भी देरी देखने को मिली है। दूसरी ओर धर्मशाला में साउथ अफ्रीका और नेदरलैंड्स के बीच मैच का टॉस भारतीय समय से दोपहर डेढ़ बजे होना था लेकिन वहां बारिश के चलते हुए गीले मैदान की वजह से टॉस देरी सो होगा।
Also Read: World Cup 2023: आज साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला