Brussels: स्वीडन के दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या, पूरे देश के लिए जारी हुआ अलर्ट

Brussels Attacks: ब्रुसेल्स (Brussels) में सोमवार शाम को स्वीडन के दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। इसके अलावा घटना के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है, गोलीबारी की घटना के बाद बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने ब्रुसेल्स हमले (Brussels Attacks) में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

वहीं बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने कहा कि ब्रुसेल्स में हुए इस कायरतापूर्ण हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है, मैं न्याय और गृह मामलों के मंत्रियों के साथ मिलकर स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने ब्रुसेल्स के लोगों से सतर्क रहने के लिए भी कहा है, वहीं इस हमले के बाद यूईएफए ने भी बेल्जियम और स्वीडन के बीच आयोजित क्वालीफाइंग मैच को रद्द कर दिया है।

संदिग्ध आतंकी हमले के बाद स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की गई, जिसके बाद यूईएफए यूरो 2024 में बेल्जियम और स्वीडन के बीच खेले जाने वाले क्वालीफाइंग मैच को रद्द कर दिया गया है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को ब्रुसेल्स में हुई दो स्वीडिश नागरिकों की हत्याओं के संबंध में स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने हमले (Brussels Attacks) को कायरतापूर्ण बताया और लिखा मैं स्वीडिश पीएम क्रिस्टरसन और स्वीडिश लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं, जिन्होंने अपने दो हमवतन खो दिए हैं।

Also Read: Israel-Hamas War: युद्ध के बीच इजरायल का दौरे पर जायेंगे राष्ट्रपति जो बाइडन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.