Israel Palestine War: ध्वस्त इमारतें-हजारों मौतें, अस्पताल दिखे फुल, जंग के 9 दिन हुए पूरे

Israel Palestine War: हमास के रॉकेट हमलों और इजराइली रक्षा बलों के जवाबी हवाई हमलों के साथ, इजराइल और हमास (Hamas) के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। लगातार हमले और जवाबी कार्रवाई की वजह से दोनों तरफ बड़ी संख्या में मौतें और बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है, वहीं गाजा में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।

इसके साथ ही इजराइल की तरफ से एयरस्ट्राइक लगातार जारी है, जहाँ अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। वहीं गाजा (Gaza) में साफ पानी, भोजन, ईंधन और मेडिकल सप्लाई की कमी देखी जा रही है, तनाव की वजह से अस्पतालों में बेड, स्टाफिंग और आपूर्ति सहित संसाधन सीमित हो गए हैं।

चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, गाजा (Gaza) में डॉक्टर और मेडिकल एक्सपर्ट्स जैसे लोग आम लोगों की जान बचाने की तमाम कोशिशों में लगे हैं, वहीं एयर स्ट्राइक के बाद लोगों की जान बचाने और रेस्क्यू ऑपरेशन का काम आम लोग खुद ही कर रहे हैं। इसके साथ ही फिलिस्तीनियों के लिए काम कर रही संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि इजराइल द्वारा पानी की आपूर्ति में कटौती के बाद गाजा पट्टी में लोगों के लिए पानी अब जीवन और मृत्यु का मामला बन गया है।

वहीं गाजा में 64 हजार से ज्यादा बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है, जहाँ 5500 से ज्यादा बिल्डिंग जमींदोज कर दी गई है। इसके साथ ही 90 कॉलेज-इंस्टीट्यूट, 18 मस्जिद जिनमें 11 मस्जिद पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं, 19 अस्पताल ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं, 20 एम्बुलेंस को भी नुकसान हुआ है और 11 वाटर सैनिटेशन फैसिलिनी काम नहीं कल रही हैं। वहीं गाजा में अब तक 2600 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और कमोबेश इससे दोगुना ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Also Read: Operation All Out: 3 घंटे में गाजा खाली करने का आदेश, इजरायल हुआ सख्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.