उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गयी इतनी तीव्रता
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप आ रहा है, जहाँ रविवार को दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के बाद आज सोमवार सुबह को उत्तराखंड के पिथोरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4 दर्ज की गई।
An earthquake of magnitude 4 strikes 48km NE of Pithoragarh, Uttarakhand: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) October 16, 2023
अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, इसके पहले 5 अक्टूबर को भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी भूकंप आया था। भारतीय भूकंप केंद्र के अनुसार गुरूवार रात लगभग 3:49 पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं इसके पहले रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में भीषण भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, यह झटके गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बहुत तेज महसूस किए गए थे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार फरीदाबाद में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है, भूकंप करीब 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किया गया। बता दें भूकंप के डर से लोग अपने घरों और ऑफिस के बाहर निकल आए, दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली एनसीआर में भूकंप की वजह से धरती कांपी है।
रिएक्टर स्केल पर ऐसी मापी जाती है तीव्रता
- 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
- 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
- 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
- 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है
- 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
- 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है
Also Read: Haryana: बार-रेस्टोरेंट में फ्लेवर्ड हुक्का पर लगा बैन, सरकार ने लगायी रोक