UP: बसों और टैक्सी में लगेगा पैनिक बटन, अनहोनी से बचने को शुरू की गयी कवायद

Sandesh Wahak Digital Desk: सेफ सिटी परियोजना के तहत प्रदेश के 17 नगर निगम और गौतमबुद्धनगर में योगी सरकार की ओर से महिलाओं, बेटियों और बुजुर्गों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए परिवहन विभाग की सिटी बसों में पैनिक बटन लगाया जाएगा। इसके साथ ही ओला-ऊबर में सीसीटीवी कैमरे संग पैनिक बटन लगेगा।

जिसे यूपी-112 से इंटीग्रेट किया जा रहा है, इससे यात्रा के दौरान कोई अनहोनी होने पर यात्री पैनिक बटन दबाकर मदद मांग सकता है। वहीं सिग्नल मिलने पर यूपी-112 की टीम एक्टिव हो जाएगी और तत्काल मदद पहुंचाएगी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर परिवहन विभाग की ओर से सिटी बसों के CCTV कैमरे और पैनिक बटन को लगाने के साथ यूपी-112 से इंटीग्रेट करने के लिए क्रिसिल कंपनी की ओर से टेस्टिंग का काम किया जा रहा है।

परिवहन विभाग की ओर से ऊबर के साथ इंटीग्रेशन के टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है। परिवहन विभाग और ऊबर की ओर से CCTV कैमरे और पैनिक बटन लगाने को लेकर एक एमओयू तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही CCTV और पैनिक बटन के लिए 9.912 लाख की धनराशि का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। शासन से हरी झंडी मिलते ही ऊबर में CCTV और पैनिक बटन लगाने के साथ इंटीग्रेशन की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Also Read: Ghaziabad: बच्चे के साथ लिफ्ट में फंसी महिला, अटक गयी दोनों की जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.