वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मौके पर पहुंची फोर्स
IAF Chetak Helicopter Emergency Landing: भारतीय वायुसेना का एक चेतक हेलीकाप्टर यहां गंगापार होलागढ़ थाना क्षेत्र में एक खेत में शनिवार को आपात स्थिति में उतरा। हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है।
रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, भारतीय वायुसेना का एक चेतक हेलीकाप्टर आज एहतियाती तौर पर सुरक्षा के तहत होलागढ़ में उतरा। यह हेलीकाप्टर नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था। उसमें कहा गया है, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। आवश्यक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के बाद वह हेलीकाप्टर वापस अपने गंतव्य को चला गया।
पायलट और हेलीकॉप्टर को नहीं हुआ नुकसान
ग्रामीणों ने बताया कि आपातकालीन लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर काफी देर तक आसमान में मंडराता रहा। आखिर में जमीन पर हेलीकॉप्टर उतर गया। राहत की बात है कि हेलीकॉप्टर के चालक दल सुरक्षित हैं। पुलिस को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी। मामले की गंभीरता देखते हुए भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर को घेरे में ले लिया गया है। बैरिकेड की गई जगह पर ग्रामीणों को आने से रोका जा रहा है।