Navratri 2023: इस शुभ मुहूर्त में करें कलश की स्थापना, पूरी होंगी सभी मनोकामना

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि (Navratri) की पूजा आरंभ करने से पहले कलश स्थापना या घट स्थापना का विधान है, वहीं ऐसे में शुभ मूहूर्त पर कलश स्थापना करने से साधक को मां दुर्गा का आशीष प्राप्त होता है और साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

इस वर्ष शारदीय नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत 15 अक्टूबर रविवार के दिन से हो रही है, वहीं ऐसे में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 21 मिनट से सुबह 10 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। घट स्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से 12:30 मिनट तक रहने वाला है।

कलश स्थापना के समय ध्यान रखें यह बातें

कलश स्थापना करने से पहले उस स्थान को गंगा जल से शुद्ध कर लें, इसके बाद वहां हल्दी से अष्टदल बनाएं। कलश (Kalash) में शुद्ध जल लेकर उसमें हल्दी, अक्षत, लौंग, सिक्का, इलायची, पान और फूल डालें। फिर कलश के ऊपर रोली से स्वास्तिक बनाएं। अब कलश (Kalash) को स्थापित करते हुए मां भगवती का आह्वान करें।

वहीं कलश की स्थापना के दौरान दिशा का ध्यान रखना जरूरी है। आप कलश स्थापना के लिए घर की पूर्व या उत्तर दिशा का चयन कर सकते हैं। क्योंकि वास्तु की दृष्टि से भी इन दिशाओं को बहुत-ही शुभ माना गया है।

Also Read: Navratri 2023 Cleaning: नवरात्र के लिए ऐसे करें घर की सफाई, माँ दुर्गा होंगी प्रसन्न

Get real time updates directly on you device, subscribe now.