Gold-Silver Price: नवरात्र में बढ़ सकते हैं सोने-चांदी के भाव, जानिए आज के दाम

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत (Gold Price) में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जहाँ 22 कैरेट सोने की कीमत ₹5,401 प्रति ग्राम रही, जो पिछले दिन से ₹1 अधिक है। भारत में नवरात्र को लेकर तैयारियों पूरे जोर-शोर से चल रही है, इसी बीच सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।

वहीं बड़ी मात्रा, जैसे 8 ग्राम और 10 ग्राम, की कीमत क्रमशः ₹43,208 और ₹54,010 है। इसके साथ ही 100 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 5,40,100 रुपये है, इस बीच, 24 कैरेट सोने की कीमत 5,892 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं चांदी की कीमत में भी यही रुझान दिखा और एक किलोग्राम चांदी की देशभर में कीमत 72,600 रुपये दर्ज की गई, चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,160 रुपये प्रति दस ग्राम है।

एक किलो चांदी की कीमत 75,550 रुपये होगी, मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,010 प्रति दस ग्राम और एक किलो चांदी की कीमत 72,600 होगी। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 54,160 और एक किलो चांदी की कीमत 72,600 रुपये होगी। वहीं कोलकाता में 22 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 54,010 और एक किलो चांदी की कीमत 72,600 होगी।

Also Read: India Export-Import: सितंबर महीने में आयात और निर्यात में आई कमी, जानिए कितना घटा व्यापार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.