फर्जी पासपोर्ट के मामले में CBI ने लिया बड़ा एक्शन, बंगाल और सिक्किम में छापेमारी
Sandesh Wahak Digital Desk: फर्जी और जाली पासपोर्ट के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बड़ा कदम उठाया है, जहाँ एजेंसी ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लगभग 50 जगहों पर शुक्रवार शाम को छापा मारा और इस मामले में जांच एजेंसी की कार्रवाई अभी भी जारी है।
बता दें सीबीआई ने इस मामले में सिलीगुड़ी के पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र के एक वरिष्ठ अधीक्षक को एक बिचौलिए के साथ गिरफ्तार किया है, वहीं इसके पहले 08 अक्टूबर को राज्य में नागरिक निकाय भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम और विधायक मदन मित्रा के परिसरों पर सीबीआई ने छापा मारा था।
CBI dismantled fake passport racket operating in West Bengal and Sikkim. Searches underway at around 50 locations including Kolkata, Gangtok, Siliguri, and other locations since last evening. A senior superintendent of Passport Seva Laghu Kendras (PSLK) in Siliguri, along with a…
— ANI (@ANI) October 14, 2023
वहीं पिछले रविवार की सुबह पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम और विधायक मदन मित्रा के घर पर CBI की एक टीम ने छापा मारा था। जानकारी के मुताबिक नगर निगम में भर्ती में घोटाले को लेकर सीबीआई ने यह कार्रवाई की थी, फिरहाद दो साल पहले भी सीबीआई के चंगुल में फंस चुके हैं। जहाँ तब केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने नारदा स्कैम में उनसे पूछताछ की थी और अब नागरिक निकाय भर्ती मामले में उनकी संलिप्तता को लेकर सीबीआई ने उनके घर पर रेड की है।
इसके पहले हाकिम और मदन मित्रा दोनों को 2021 में नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार किया गया था। जहाँ मित्रा को 2014 में सारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल न्यायाधीश पीठ ने इस साल 21 अप्रैल को सीबीआई को नगर निगम भर्ती घोटाला मामले की जांच अपने हाथ में लेने का आदेश दिया था।
Also Read: लश्कर के दो आतंकी दबोचे गए, पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता