Mahadev App Case: ईडी का बड़ा खुलासा, सौरभ चंद्राकर का D कंपनी से कनेक्शन, ISI के समर्थन से करोड़ों का निवेश
Mahadev Betting App Case: बहुचर्चित महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Betting App) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब बड़ा खुलासा किया है. ईडी के मुताबिक, महादेव ऐप (Mahadev App) को ऑपरेट करने वाले सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) और रवि उप्पल (Ravi Uppal) का डी-कंपनी (D-Company) से कनेक्शन सामने आया है. ये दोनों पाकिस्तान में डी-कंपनी का सहयोग कर रहे थे.
जांच में सामने आया कि डी कंपनी के इशारे पर सौरभ चंद्राकर ने ऐप को संचालित करने के लिए दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई मुस्तकीम इब्राहिम (Mustaqeem Ibrahim) के साथ साझेदारी की और इस ऐप को बनाया था.
ईडी के अधिकारियों के अनुसार, जांच में 2021 में कोरोना महामारी के बाद हुई साझेदारी का खुलासा हुआ था. ये भी जानकारी मिली थी कि मुस्तकीम पाकिस्तान में सट्टेबाजी की देखरेख कर रहा है. वह महादेव ऐप को सुरक्षा और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहा है.
वहीं, पाकिस्तान (Pakistan) के खेलोयार ऐप (Kheloyar App) से सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. इसमें आईएसआई (ISI) का कनेक्शन भी सामने आया है.
क्या है खेलोयार ऐप?
महादेव ऐप की तरह ही खेलोयार ऐप भी एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है. इसका ऑपरेशन पाकिस्तान स्थित दाऊद इब्राहिम के नेटवर्क से जुड़ा है. इस प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और कैसीनो जैसे गेम आते हैं. बताया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी इससे जुड़े हैं.
खेलोयार गेमिंग ऐप इस साल जुलाई में कुछ सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के साथ-साथ लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल), श्रीलंका के टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रायोजकों में से एक था. खेलोयार ऐप भारत में भी काम करता है. जिसमें यूपीआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लेनदेन होता है.
खेलोयार ऐप में करोड़ों का निवेश
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर ने दाऊद इब्राहिम के संरक्षण और आईएसआई के समर्थन से पाकिस्तान में सट्टेबाजी ऐप लॉन्च किया. जानकारी के मुताबिक, उसने पाकिस्तान में खेलोयार बेटिंग ऐप को संचालित करने के लिए साल 2021 में 300 से 500 करोड़ रुपये का निवेश किया.
बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप मामले में फिल्मी सितारों का कनेक्शन भी सामने आया है. डी कंपनी के लिए बनाए गए इस ऐप को फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों का भी समर्थन मिला था. फिल्मी सितारों ने इस ऐप का प्रचार प्रसार किया. इस केस में कई जानी मानी फिल्मी हस्तियों के नाम सामने आए हैं. मामले में पिछले दिनों कुछ सितारों से पूछताछ भी की गई थी.
Also Read: Delhi Liquor Case: ED की हिरासत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे संजय सिंह, आज होगी सुनवाई