India vs Pakistan : ऐसे होगा मैच का आगाज, लाखों दर्शन बनेंगे इसके गवाह

India vs Pakistan World Cup Match : भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर यानि शनिवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इसको लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस रोमांचक मैच से पहले लाखों दर्शकों की मौजूदगी में स्टेडियम में एक खास प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।

दरअसल नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan World Cup Match) मैच से पहले म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इस म्यूजिकल प्रोग्राम में शंकर महादेवन, श्रेया घोसाल, अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, समेत कई फेमस हस्तियां परफॉर्म करेंगी।

 

इस संगीत समारोह का उद्देश्य आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए पारंपरिक उद्घाटन समारोह के नहीं होने की कमी को पूरा करना है। इसके अलावा दोनों पारियों के बीच ब्रेक के दौरान 10 मिनट का रंगारंग कार्यक्रम भी होगा।

आपको बता दें कि मैच से पहले सेरेमनी 12:30 बजे शुरू होगी। जिसकी आधिकारिक जानकारी बीसीसीआई ने दी। शनिवार को होने वाले इस रोमांचक मुकाबले के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की गई है। राज्य के गृहमंत्री ने खुद सुरक्षा का जायजा लिया। शहर में अगले 2 दिन ना सिर्फ सड़क बल्कि हवाई मार्ग भी व्यस्त रहेगा। करीब 100 चार्टेड प्लेन शहर में होंगे, क्योंकि इस मैच को देखने के लिए देश भर के कई जानी मानी हस्तियां स्टेडियम में पहुंचेगी।

Also Read : Rinku Singh: रिंकू सिंह ने अपने गांव में बनवाया कुलदेवी का मंदिर, मूर्ति प्रतिष्ठा में नहीं होंगे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.