OnePlus Open Launch: भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, करीब 1 लाख रुपये होगा प्राइस!
OnePlus Open Launching Date: इन दिनों वनप्लस का फोल्डेबल स्मार्टफोन (OnePlus Smartphone) की सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. वनप्लस (OnePlus) के चाहने वालों को इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार है. दरअसल, वनप्लस कंपनी (OnePlus Company) का ये पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिससे लोगों को लगता है कि इसमें उनको तगड़े फीचर्स मिलेंगे.
हालांकि, वनप्लस के चाहने वालों का इंतजार करीब खत्म होने वाला है, क्योंकि भारत में वनप्लस ओपेन (OnePlus Open) की लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है. जिसे कंपनी अगले हफ्ते लॉन्च करने वाली है.
वनप्लस ने ऐलान किया है कि कंपनी 19 अक्टूबर, 2023 को एक इवेंट आयोजित करने जा रही है और इसी इवेंट में कंपनी वनप्लस ओपेन (OnePlus Open) को मार्केट में पेश करेगी. वनप्लस इसे ग्लोबल मार्केट के साथ साथ इंडियन मार्केट में भी उतारेगा.
बता दें कि वनप्लस के इस मेगा इवेंट का आयोजन मुंबई में 19 अक्टूबर की शाम 07:30 बजे शुरू होगा. कंपनी वनप्लस ओपेन (OnePlus Open) के इस लॉन्च इवेंट पूरी दुनिया में लाइव टेलीकास्ट करेगी. इसे कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकेंगे.
वनप्लस ओपन को कंपनी फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च करेगी. इसी कारण इसमें कंपनी हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में उतारेगी. माना जा रहा है कि इसे करीब एक लाख रुपये के आस पास लॉन्च किया जा सकता है.
वनप्लस ओपेन के फीचर्स
– वनप्लस ओपेन में ग्राहकों को 7.8″ 2K AMOLED पैनल वाली डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट रहेगा.
– वनप्लस ओपेन के आउटर साइड में 6.3″ का कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा.
– वनप्लस ओपेन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का जबरदस्त फीचर दिया है.
– वनप्लस ओपेन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 + OxygenOS 13.1 पर रन करेगा.
– वनप्लस ओपेन फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन में 64MP + 48MP + 48MP Rear Camera मिलेगा.
– वनप्लस ओपेन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP + 20MP का कैमरा मिलेगा.
– वनप्लस ओपेन में 4,800mAh की बैटरी होगी, जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
Also Read: Paytm Share Price : 52 सप्ताह के हाई पर पंहुचा शेयर, पिछले 6 महीने में दिया इतना रिटर्न