Israel Hamas War: ईरान ने इजरायल को धमकाया, बोला – गाजा पर नहीं रोकी बमबारी तो युद्ध के लिए तैयार रहें

Israel Hamas War: हमास के हमले के बाद इजरायल इस कदर भड़का है कि गाजा पट्टी को लगभग श्मशान बना दिया है. हमास के बंकरों को चुन-चुनकर तबाह किया जा रहा है. हमास के हमले और इजरायल के जवाबी कार्रवाई में अब-तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई इजरायली नागरिकों को हमास ने बंधक बना रखा है.

अब विवाद में ईरान की भी एंट्री हो गई है. ईरान ने इजरायल को धमकी देते हुए कहा है कि अगर इजरायल ने गाजा पर अपने हमले नहीं रोके तो दूसरे मोर्चों पर युद्ध शुरू हो सकता है.

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (Irani President Ebrahim Raisi) ने इस्लामिक और अरब देशों से इजरायल का मुकाबला करने में सहयोग करने का आह्वान किया है. ईरान से हमास का विनाश देखा नहीं जा रहा है.

इजरायल की ओर से की जा रही बमबारी के बाद हमास के कम से कम 1,500 आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से वाहनों, हवाई और समुद्री मार्ग से सीमा पार कर ली है. जानकारी के मुताबिक, करीब 1,300 आतंकी मारे भी गए हैं.

ईरान इस्लामिक देशों को एकजुट होने के लिए कह रहा है. ईरान ने इजारयल को धमकी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द गाजा पट्टी प+र हमला नहीं रोका तो युद्ध के और भी मोर्चे खुलेंगे.

इजरायल अब हमास को तबाह करने पर तुला है. गाजापट्टी से बाहर निकलने के रास्तों को बंद कर दिया गया है. राशन- पानी के साथ-साथ बिजली भी काट दी गई है. सैटेलाइट से गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर नजर रखी जा रही है.

दूसरी ओर हमास का बर्बरता भी जारी है. इजरायल से पकड़े गए नागरिकों के साथ-साथ जानवरों को भी निशाना बना रहे हैं. बच्चों को गोली मार रहे हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.