अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर साधा निशाना, बोले- सर्वेंट डिप्टी सीएम को हम जवाब नहीं देते
Sandesh Wahal Digital Desk: अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री को सर्वेंट डिप्टी सीएम कहा है, जहाँ गुरुवार को लखनऊ में लोहिया पार्क पहुंचे अखिलेश ने कहा कि सरकार कौन है? यह सर्वेंट डिप्टी सीएम का क्या हम जवाब देंगे? हम लोग सर्वेंट डिप्टी सीएम की बात का जवाब नहीं देते क्योंकि मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। आप अभी चलिए सिविल हॉस्पिटल, चलिए लोहिया।
एक भी गरीब आदमी का इलाज ठीक से हो रहा हो तो बताइए, इन्होंने सब हॉस्पिटल बर्बाद कर दिए। वहीं हम लोग सर्वे डिप्टी चीफ मिनिस्टर का जवाब नहीं देते क्योंकि मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। अगर आंदोलन से होने वाले नुकसान की भरपाई मुख्यमंत्री करते हैं, तो क्या म्यूजियम, पार्क और जेपीएनआईसी की बर्बादी का खर्च उनसे वसूला नहीं जाना चाहिए।
दूसरी ओर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी पलटवार किया है। जहाँ ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुझे सर्वेंट डिप्टी CM कहने के लिए अखिलेश यादव का आभार प्रकट करता हूं। मैं जनता का सेवक और नौकर के रूप में काम करता हूं। अखिलेश यादव राजघराने से आते हैं और राजाओं की तरह व्यवहार करते हैं और मुझे जनता का नौकर बताने के लिए अखिलेश यादव का धन्यवाद।
बता दें राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश श्रद्धांजलि देने लोहिया पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने पार्क में लगी डॉ. लोहिया की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी, ठीक इसके बाद मीडिया से बातचीत की। सवाल हुआ कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि सपा को गुंडई पसंद है? इस पर अखिलेश ने पलटकर जवाब दिया।
Also Read: Deoria News: प्रेमचंद्र यादव की बेटी ने योगी सरकार से लगाई गुहार, बोली- ‘आज मेरा जन्मदिन…’