Shubhman Gill Health Update: भारत-पाकिस्तान मैच में खेल सकते हैं शुभमन गिल, अचानक पहुंचे गए अहमदाबाद
Shubhman Gill Health Update: चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली में अफगानिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंचने वाली है, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। इस हाई वोल्टेज मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा, इस महामुकाबले से पहले शुभमन गिल (Shubhman Gill) पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
वह भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों से पहले ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं। बता दें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आए हैं, जहाँ वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उन्हें डेंगू हो गया था। दूसरी ओर चेन्नई में भारत ने पहला मैच खेला था, जहां गिल हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे।
इसके साथ ही वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के लिए टीम इंडिया के साथ दिल्ली भी नहीं गए थे हालांकि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। जानकारी के अनुसार शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंच गए हैं लेकिन शुभमन (Shubhman Gill) के खेलने को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
शुभमन बुधवार की रात चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचे हैं, जबकि टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी गुरुवार दोपहर को यहां पहुंचेंगे। अच्छी खबर ये हैं कि गिल रिकवर हो गए हैं, अगर गिल फिट हुए तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं शुभमन गिल ने इस साल वनडे में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
Also Read: ICC World Cup 2023 : आज लखनऊ में होगा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला