Israel-Hamas War के बीच यूरोपीय यूनियन ने Mark Zuckerberg को दी चेतावनी

Israel-Hamas War : हमास आतंकियो के इजराइल पर किए हमले के बाद इजराइल लगातार हमास आतंकियों पर कार्रवाई कर रहा है. इस सबके बीच सोशल मीडिया पर कई दुष्प्रचार वायरल हो रहे हैं. जिसके बारे में यूरोपियन यूनियन के कमिश्नर थिएरी ब्रेटस (European Union Commissioner Thierry Bretts) ने मेटा के मालिक जुकरबर्ग (Meta Owner Mark Zuckerberg) को एक पत्र लिखा है और आदेश देते हुए सोशल मीडिया से दुष्प्रचार करने वाली सामग्री हटाने की बात कही हैं.

थिएरी ब्रेटस ने अपने पत्र में चेतावनी देते हुए कहा कि मेटा के पास 24 घंटे का वक्त है, जिसमें मेटा इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अवैध पोस्ट का हटा लें.

यूरोपियन यूनियन के डीएसए अधिनियम के अनुसार अगर मेटा अपने प्लेटफॉर्म पर युद्ध संबंधित दुष्प्रचार रोकने में विफल रहता है, तो ऐसे में उसके उपर तगड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है.

इस जुर्माने में मेटा केा अपनी दुनिया भर में कुल वार्षिक कारोबार का 6 प्रतिशत तक जुर्माना देना पड़ सकता है. आपको बता दें इससे पहले ईयू ने एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता है, उसे भी चेतावनी दी थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.