BJP Dalit Confrence : यूपी के इन जिलों में होगा भाजपा का दलित सम्मेलन

BJP Dalit Confrence: दलितों में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए भाजपा अगले हफ़्ते से दलित सम्मेलनों का आयोजन करेगी। सम्मेलनों की शुरुआत हापुड़ से होगी और इसका समापन लखनऊ में होगा।

अनुसूचित जातियों में पैठ बढ़ाने के लिए भाजपा ने प्रदेश के सभी 6 सांगठनिक क्षेत्रों में दलित सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनायी है। भाजपा दलित सम्मेलन की शुरुआत पश्चिम क्षेत्र से करेगी। पहला दलित सम्मेलन हापुड़ में 17 अक्टूबर को होगा। इसके बाद ब्रज राज्य क्षेत्र में 19 अक्टूबर को अलीगढ़ में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

कानपुर क्षेत्र का सम्मेलन कानपुर के रेलवे ग्राउंड में 28 अक्टूबर को आयोजित होगा। काशी क्षेत्र का सम्मेलन 29 अक्टूबर को प्रयागराज में होगा। गोरखपुर क्षेत्र का सम्मेलन गोरखपुर में 30 अक्टूबर को होगा। अवध क्षेत्र का सम्मेलन लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में दो नवंबर को आयोजित होगा।

इन सम्मेलन में राज्य सरकार में अनुसूचित जाति के मंत्रियों तथा दलित समुदाय के सांसद विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से अनुसूचित जाति से ताल्लुक़ रखने वाले कम से कम 2 हज़ार कार्यकर्ता व समर्थकों को लाने का निर्देश दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.