भारत में पहली बार पी-20 सम्मेलन का आयोजन, राजधानी में तैयारियां शुरू

P-20 Conference: जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद दिल्ली में एक बार फिर दुनियाभर के नेताओं का जुटान होगा, जहाँ कल से दो दिवसीय पी-20 समिट का आयोजन होगा। बता दें 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे, वहीं पी-20 शिखर सम्मलेन में जी-20 देशों के अलावा अन्य देशों की संसद के अध्यक्ष और अंतराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

जानकारी के अनुसार जी-20 की शानदार सफलता के बाद भारत में पहली बार हो रहे इस पी-20 सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ में होगा, वहीं पी-20 समिट का यह नौवां संस्करण है। P20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी, जहाँ मुख्य कार्यक्रम 13-14 को अक्टूबर है।

वहीं सम्मेलन के पहले दिन पार्लियामेंटरी फोरम ऑन लाइफ के थीम पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, पी-20 शिखर सम्मलेन का मुख्य विषय ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर के लिए संसद’ रखा गया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर के लक्ष्यों के साथ P20 सम्मेलन के दौरान भारत अपने सदियों पुराने लोकतांत्रिक इतिहास को दुनिया के सामने रखने वाला है।

जिसके जरिए विश्व के तमाम देशों को समानता, भाईचारा और एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की जाएगी, सम्मेलन में कुल चार सत्र रखे गए हैं। जिसमें पहला सत्र ‘SDG के लिए एजेंडा 2030: उपलब्धियों का प्रदर्शन, प्रगति में तेजी लाना’ है, वहीं यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित है।

Also Read: Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन होगी वोटिंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.