Hamas-Israel War: पाक बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने गाजा पर किया ट्वीट, छिड़ा विवाद

Mohammad Rizwan on Gaza: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान बीते मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका (PAKvsSL) के बीच जबरदस्त मैच हुआ था. पाक की तरफ से विकेटकीपर/बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने धमाकेदार शतक जड़ा था. वहीं, रिजवान ने अपना यह शतक गाजा में चल रहे युद्ध में पीड़ित लोगों के नाम किया है. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट (Mohammad Rizwan Tweet) भी किया है.

मोहम्मद रिजवान का ट्वीट

अपने आधिकारिक एक्स (हैंडल) पर पोस्ट करते हुए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने लिखा कि ‘यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था. जीत में योगदान कर काफी खुश हूं. पूरी टीम, खास तौर पर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली, को इसका श्रेय जाता है. हैदराबाद के लोगों का भी बहुत आभारी हूं, उन्होंने हमारी शानदार मेहमाननवाजी की और सपोर्ट किया.’

रिजवान के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया. कई लोगों ने इस पर इजराइल का सपोर्ट किया. कई लोगों ने फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में पोस्ट किया. कुछ भारतीय फैंस का कहना था कि रिजवान को राजनीति और खेल को नहीं मिलाना चाहिए.

बता दें बता दें कि रिजवान की शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का लक्ष्य हासिल कर कीर्तिमान बना दिया. इस जीत से पाकिस्तान ने अंक-तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को मात दी थी.

 

Also Read: ICC Rankings 2023: विराट कोहली को हुआ रैंकिंग में फायदा, बाबर आजम को झेलना पड़ा नुकसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.