ICC Rankings 2023: विराट कोहली को हुआ रैंकिंग में फायदा, बाबर आजम को झेलना पड़ा नुकसान

ICC ODI Rankings : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के शानदार मैच इस वक्त भारत में खेले जा रहे हैं, जहाँ हर टीम एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी है। इसके साथ ही खिलाड़ी भी अपना 100 प्रतिशत देने के लिए जीजान झोंक रहे हैं। इस बीच आईसीसी (ICC Rankings) की ओर से वनडे की रैंकिंग भी जारी कर दी गई है।

दूसरी ओर लगातार वनडे मुकाबले होने के कारण इस बार की रैंकिंग में भी जबरदस्त तरीके से बदलाव नजर आ रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जहां नुकसान हुआ है, वहीं विराट कोहली को खूब फायदा हुआ है, बाकी कई खिलाड़ी भी आगे पीछे हुए हैं। बता दें आईसीसी की ओर से वनडे की जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी नंबर एक पर हैं।

उनकी रेटिंग अब पहले से कम हो गई है, बाबर आजम की रेटिंग इससे पहले 857 की थी, जो अब घटकर 835 पर आ गई है। वहीं अभी तक इस साल के विश्वकप में बाबर आजम ने दो मैच खेले हैं, नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 18 गेंद में पांच रन बनाए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 15 बॉल पर 10 रन बनाए थे।

इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक स्थान का फायदा हुआ है। इससे पहले विराट कोहली  नंबर 9 पर थे और उनकी रेटिंग 696 की थी। जो अब बढ़कर सीधी 715 की हो गई है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने दो स्थानों की छलांग लगाई है और वह सीधे नंबर सात पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड के डेविड मलान ने सीधे टॉप 10 में एंट्री मारकर 711 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर कब्जा जमा लिया है। उधर पाकिस्तान के इमाम उल हक दो स्थानों के नुकसान के साथ अब नौवें नंबर पर चले गए हैं।

Also Read: ICC World Cup 2023 : आज होगी भारत और अफगानिस्तान के बीच टक्कर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.