MLA Amanatullah Khan से मिलने के बाद CM केजरीवाल ने पीएम मोदी पर लगाए ये बड़े आरोप
MLA Amanatullah Khan : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमनातुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बड़ा हमला बोला है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सारी फाइल की जांच हुई थी, एक पैसे का घोटाला नहीं निकला. दो साल से हमारे सीनियर नेता को गिरफ्तार किया जा रहा है. मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला. पीएम मोदी आप को खत्म करना चाहते हैं.
केजरीवाल ने आगे कहा, “आप नेताओं के खिलाफ फर्जी मामला चल रहा है. मोदी की चाल और जुबान में अहंकार है. उन्होंने देश का माहौल खराब कर दिया है. उनसे सब कोई डरा हुआ है.
” सीएम ने कहा, “प्रधानमंत्री की पूरी कोशिश है कि आप को कुचल दिया जाए. 2015 में जैसे ही हमारी सरकार बनी तो शुंगलू कमेटी बनाई, 400 फाइल जांच की गई लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली. अब तक जितने भी जजमेंट आए हैं, उसमें हमारे खिलाफ कुछ नहीं.”
CM केजरीवाल ने कहा, “पिछले 2 साल में इन्होंने हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार करना शुरू किया, बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया. सुप्रीम कोर्ट में पिछले हफ्ते जो सुनवाई हुई, उसमें मनीष सिसोदिया के मामले में जज बार-बार कह रहे थे कि कोई सबूत तो दो.
एक भी सबूत पेश नहीं किया गया. मोदी जी को चैलेंज करता हूं, एक पैसे का भी कुछ मिला हो तो बताओ. आपको लगता है अगर कुछ मिला होता तो मुझे छोड़ देते?”