Shardiya Navratri: नवरात्री में जरूर करें यह काम, माँ दुर्गा होंगी प्रसन्न

Shardiya Navratri 2023: अक्तूबर माह में आने वाली शारदीय नवरात्रि हम सभी के लिए खास है। वहीं इस बार इसकी शुरुआत रविवार 15 अक्तूबर 2023 से हो रही है, 24 अक्तूबर को विजयदशमी का त्योहार मनाया जाएगा। बता दें मां दुर्गा को समर्पित यह पर्व पूरे नौ दिनों तक चलेगा, नवरात्रि (Navratri) में माता रानी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है।

वहीं हर दिन का अपना अलग महत्व होता है, जहाँ नवरात्रि के त्योहार की धूम मंदिर से लेकर पूजा पंडाल व घर-घर में नजर आती हैं। वहीं इस दौरान कलश की स्थापना भी की जाती है, जहाँ परिवार के साथ पूजा करते हुए सभी लोग माता रानी का आशीर्वाद भी लेते हैं। इसके साथ ही कुछ लोग इस दौरान अखंड ज्योत भी जलाते है। जहाँ इस दौरान पूजा के सभी नियमों का विशेष ध्यान रखा जाता है, वहीं अक्सर लोग नवरात्रि की पूजा में गलतियां कर देते हैं, जिस पर उनका ध्यान नहीं जाता।

नवरात्रि हवन (Navratri Havan)

किसी भी पूजा या उपवास को तब तक पूरा नहीं माना जाता है, जब तक हवन ना किया जाए। ऐसे में नवरात्रि में हवन जरूर करना चाहिए, यह आपके उपवास को पूरा करता है। इसके बिना आपकी पूजा पूर्ण नहीं होगी, हवन करने से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी प्राप्त होती है।

कलश स्थापना

नवरात्रि पूजा में कलश स्थापना का अपना अलग महत्व है। देवी पुराण के अनुसार, मां भगवती की पूजा से पहले कलश स्थापना जरूरी है। कहा जाता है कि पूजा के दौरान कलश को देवी की शक्ति के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जाता है। इसलिए कलश को स्थापित करना ना भूलें।

कन्या पूजन (Kanya Pujan)

नवरात्रि की पूजा में कन्या पूजन बेहद शुभ माना जाता है। वह सभी कन्या देवी के समान होती है। इसलिए अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन करना चाहिए। हालांकि, आम दिनों में भी कन्याओं की सेवा करनी चाहिए। यह बेहद खास माना जाता है।

Also Read: Shardiya Navratri 2023: इन उपायों से करें माँ दुर्गा की पूजा, जानिए पूजाविधि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.