दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में NIA ने मारे छापे, कई संदिग्ध हिरासत में

Sandesh Wahak Digital Desk: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बैन के बावजूद अंदरखाने चल रही गतिविधियों पर लगाम लागने के लिए एनआईए की टीम आज महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में छापे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में तीन से चार जगहों पर छापेमारी हो रही है, जहाँ NIA की एक टीम मुंबई के विक्रोली इलाक़े में रहने वाले अब्दुल वाहिद शेख़ के घर पहुंची है।

वहीं शेख़ साल 2006 में हुए रेलवे ब्लास्ट मामले में एक आरोपी रह चुका है लेकिन ट्रायल के समय कोर्ट ने उसे सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। इसके साथ ही दिल्ली में भी NIA का सर्च ऑपरेशन जारी है, यहां बल्लीमारान के हौजकाजी में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान में भी मंगलवार देर रात एनआईए की कई टीमों ने अचानक कई ठिकानों पर छापेमारी की है, वहीं एनआईए की छापेमारी की खबर लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया। प्रदेश के टोंक, कोटा और गंगापुर सहित कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी की सूचना है, जहाँ सुरक्षा के लिहाज से एनआईए टीमों ने स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया है। कई संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है।

Also Read: Ramesh Bidhuri Remarks: संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.