Israel-Hamas War: हमास के 1500 आतंकी ढेर, अब इजराइल बॉर्डर सुरक्षित
Israel-Hamas War: फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास (Hamas) ने शनिवार को इजराइल पर रॉकेट दागे, जिसके बाद इजराइल ने भी पलटवार करते हुए हमास पर बमबारी कर दी। वहीं देखते ही देखते यह लड़ाई जंग में बदल गई, जहाँ अब इजराइल ने दावा किया है कि हमलों के 72 घंटों के भीतर ही उसने हमास से बदला ले लिया है।
Note: देश, विदेश, मनोरंजन, स्पोर्ट्स और कारोबार जगत की तमाम बड़ी खबरें के लिए तुरंत हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन करें : https://whatsapp.com/channel/0029VaBjjPWIHphKxoqRCT14
वहीं इजराइल की सेना ने कहा है कि हमने हमास (Hamas) के 1500 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया है और अब हमारा बॉर्डर पूरी तरह से सुरक्षित है, इजराइल की सेना ने यह भी दावा किया है कि देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगह फिर से इजराइल के नियंत्रण में हैं। वहीं सेना ने कहा कि हमास के 1500 से ज्यादा आतंकवादियों की डेड बॉडी इजराइल के इलाकों में मिली हैं, जहाँ अब सीमा पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया है।
Note: देश, विदेश, मनोरंजन, स्पोर्ट्स और कारोबार जगत की तमाम बड़ी खबरें के लिए तुरंत हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन करें : https://whatsapp.com/channel/0029VaBjjPWIHphKxoqRCT14
दूसरी ओर इजराइली सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेक्ट ने दावा किया है कि देर रात से हमास का एक भी आतंकी इजराइल में दाखिल नहीं हुआ है। इसके साथ ही रिचर्ड हेक्ट ने घुसपैठ रुकने की संभावनाओं से इनकार किया है, जहाँ उन्होंने कहा कि घुसपैठ अभी भी हो सकती है। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि हम हर हाल में जंग जीतेंगे, उधर इजराइली डिफेन्स फोर्स ने सीजफायर की किसी भी संभावना इनकार कर दिया है। जंग के बीच इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के 1200 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए हैं।
Also Read: Israel-Hamas War: अब तक 900 लोगों की मौत, बंधकों को मारने की धमकी दे रहा हमास