UP Electricity : इस सप्ताह यूपी में रह सकता है बिजली संकट, कई विद्युत उत्पादन इकाइयां ठप

UP Electricity News : यूपी में इस हफ्ते बिजली संकट लोगों को परेशान कर सकता है। प्रदेश की चार उत्पादन इकाइयों में गड़बड़ी की सूचना है। ऐसे स्थिति में राज्य में होने वाले कुल उत्पादन में करीब 2,500 मेगावाट की गिरावट आ गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक दो इलाइयों में बॉयलर में गड़बड़ी आई है। तो एक इकाई में अन्य में तकनीकी खराबी बताई जा रही है।

ग्रामीण इलाकों में पांच से छह घंटे कटौती हो सकती है। करीब 6 घंटे मुख्य आपूर्ति ठप होने का मतलब है कि संबंधित क्षेत्र में लोकल फाल्ट और अन्य कार्यों को मिलाकर 10 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल पाएगी। क्योंकि जब 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है तो ज्यादातर ग्रामीण इलाके में 10 से 15 घंटे ही बिजली मिल पाती है।

इस दौरान बिजली की खपत करीब 21000 मेगावाट है। तो वहीं ये कहा जा रहा है कि 10 अक्टूबर को विद्युत खपत 24000 मेगावाट तक जा सकती है। इन हालात को देखते हुए पावर कॉरपोरेशन ने कटौती शुरू कर दी है। बता दें कि 9 अक्टूबर को अधिकृत रूप से कुछ इलाकों में करीब 2 घंटे तो कुछ इलाकों में तीन घंटे तक बिजली कटौती की गई है।

Also Read : छह वर्ष में 6 लाख से ज्यादा नौजवानों को दी सरकारी नौकरी : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.