Mia Khalifa: फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतरीं मिया खलीफा, नौकरी से बर्खास्त
Mia Khalifa on Israel-Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच लगातार युद्ध (Israel-Palestine War) जारी है. जहां एक तरफ हमास के इस बर्बर हमले की तमाम लोग आलोचना कर रहे हैं, तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग फिलिस्तीन के पक्षदारी कर रहे हैं. इन सबके बीच अडल्ट स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने ट्वीट करके फिलिस्तीन का सपोर्ट किया है. जिसके चलते उनको नौकरी से निकाल दिया गया है. साथ ही, उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर किये एक पोस्ट में मिया खलीफा ने लिखा ‘यदि आप फ़िलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फ़िलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप रंगभेद के ग़लत पक्ष में हैं और इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा.’
If you can look at the situation in Palestine and not be on the side of Palestinians, then you are on the wrong side of apartheid and history will show that in time
— Mia K. (@miakhalifa) October 7, 2023
इसके बाद से लोगों ने मिया खलीफा को बुरी तरह से लताड़ लगाना शुर कर दिया है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि इस ट्वीट के लिए मिया को पैसे मिले हैं.
एक अन्य ट्वीट में मिया ने लिखा ‘मैं विश्वास नहीं कर सकता कि ज़ायोनी रंगभेद शासन को नकली गुच्ची शर्ट पहने गुरिल्ला लड़ाकों द्वारा ख़त्म किया जा रहा है. इन क्षणों की बायोपिक्स इसे बेहतर ढंग से दर्शाती हैं.’
I can’t believe the Zionist apartheid regime is being brought down by guerrilla fighters in fake Gucci shirts – the biopics of these moments better reflect that
— Mia K. (@miakhalifa) October 7, 2023
मिया के इस ट्वीट ने रेड लाइट हॉलैंड के सीईओ टॉड शापिरो का ध्यान खींचा है. दरअसल, टॉड शापिरो की कंपनी अमेरिका और यूरोप में मशरूम होम ग्रो किट के उत्पादन और बिक्री करती है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने मिया खलीफा को कंपनी में लिया था, जहां उन्हें कंपनी की ऑनलाइन ट्रेड बढ़ाने में मदद करना था.
इजराइल और हमास पर उनके पोस्ट के बाद रेड लाइट हॉलैंड के सीईओ टॉड शापिरो ने मिया खलीफा को सोशल मीडिया पर ही नौकरी से निकालने की घोषणा कर दी. दोनों के बीच जमकर बहसा-बहसी हुई लेकिन मिया अब अपनी नौकरी खो चुकी हैं.
बता दें कि 7 अक्टूबर की सुबह फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला बोल दिया था. वहीं, हमास और इजराइल के बीच जारी संघर्ष में लेबनान की एंट्री हो चुकी है. इन हमलों में अभी तक करीब 1600 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: Upcoming Movies Parineeti Chopra: जल्द इन फिल्मों में जलवा दिखाएंगी परिणीति, चेक करिये पूरी लिस्ट