AAP विधायक Ammantullah Khan के घर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही तलाशी
ED Raid on AAP MLA Ammantullah Khan : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Ammantulah Khan) के घर पर ED ने छापेमारी की है और उनके घर की तलाशी जारी है। बता दें कि ईडी ने दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) द्वारा दायर एक FIR के आधार पर विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। आज यानी 10 अक्टूबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय इसी मामले में अमानतुल्लाह खान के घर पर पहुंची है। ED ने ये रेड पिछले साल अमानतुल्ला खान के ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड घोटाले को आधार बनाकर डाली है।
VIDEO | ED conducts searches at AAP MLA Amanatullah Khan's residence in Delhi's Okhla. More details are awaited. pic.twitter.com/PKJLiuutIv
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2023
पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी। इस रेड के 12 लाख रुपये कैश, एक बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल, और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे।
प्रवर्तन निदेशालय ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि पिछले साल अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर घोटाला करने का आरोप लगा था। इसी आरोप को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय ने उनके घर पर यह छापा मारा है।
आपको बता दें कि इसी महीने की 4 तारीख को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी। वहां से ईडी ने कुछ दस्तावेज बरामद किए। संजय सिंह के घर पर ईडी की रेड करीब 8 घंटों तक चली थी जिसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।