Share Market Update: बाजार में बड़ी हलचल, निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे
Share Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत बड़ी गिरावट से हुई, वहीं पूरे दिन उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और अंत में बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। जहाँ बीएसई सेंसेक्स 483.24 अंक टूटकर 65,512.39 अंक पर बंद हुआ, ठीक इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 142.60 अंक लुढ़ककर 19,510.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं बाजार में बड़ी बिकवाली आने से निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
दरअसल, 6 अक्टूबर को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 319 लाख करोड़ रुपये था जो सोमवार को बाजार बंद होने पर घटकर 315 लाख करोड़ रुपये रह गया। ठीक इसी तरह निवेशकों को झटके में 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। शेयर बाजार (Share Market) में चौतरफा बिकवाली के चलते सभी इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 3 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए।
एचसीएल के स्टॉक में सबसे अधिक तेजी रही। वहीं, एनएसई निफ्टी की बात करें तो 50 में से 43 शेयरों में गिरावट और 7 में तेजी रही। इसके साथ ही बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एसबीआई, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन के शेयरों में भी प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर रहा जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। जापान के निक्की में आज अवकाश था। यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला रुख देखा जा रहा था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे।
Also Read: Maruti Navaratri Discount: इस नवरात्रि Maruti की इन गाड़ियों में मिली धमाकेदार छूट, चूक न जाए