Shine City Fraud Case : लुभावनी स्कीम के नाम पर ठगे 1.29 करोड़
प्लॉट, क्रिप्टो करेंसी, बिड एंड हॉट डील और अन्य योजनाओं में किया था निवेश
Shine City Fraud : प्लॉट, क्रिप्टो करेंसी व तमाम लुभावनी योजनाओं में निवेश के नाम पर हजारों करोड़ रुपए ठग कर भागी शाइन सिटी कंपनी के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
कंपनी पर 28 लोगों से प्लॉट, ज्वैलरी, बिड एंड हॉट डील व अन्य स्कीम के नाम पर 1.29 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। कंपनी सीएमडी राशिद नसीम और उसके एमडी भाई आसिफ नसीम सहित 12 लोगों को नामजद किया गया है। शनिवार को भी गोमतीनगर थाने में शाइन सिटी कंपनी के खिलाफ चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थी।
बलिया जनपद के बघौना गांव में रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें शाइन सिटी कंपनी के बारे में पता चला था। कंपनी से संपर्क करने पर उनकी मुलाकात सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम समेत अन्य से मुलाकात हुई। आरोपियों ने प्लॉट सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने का वादा किया गया था।
मुनाफा मांगा तो कंपनी के लोग टालमटोल करने लगे
कंपनी के लोगों की बातों में विश्वास करते हुए संजय कुमार ने 5 लाख रुपए निवेश किए। निवेश अवधि पूरी होने के बाद जब उन्होंने अपना मुनाफा मांगा तो कंपनी के लोग टालमटोल करने लगे। इस पर उन्होंने अपनी निवेश की गई रकम वापस मांगी तो कंपनी के लोगों व मालिक ने उन्हें धमकाया। संजय की तरह की 27 और निवेशकों से कंपनी ने करोड़ों रुपए ठग लिए। ठगी का शिकार हुए संजय कुमार ने गोमतीनगर पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
थकहार कर पीडि़त ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को गोमतीनगर थाने में शाइन सिटी कंपनी के मालिक राशिद नसीम, आसिफ नसीम, अमिताभ कुमार, परमेश्वर श्रीवास्तव, रविकांत तिवारी, विक्रम यादव, विनीत उपाध्याय, सोनू सिंह चौहान, मोहम्मद सैफ, अजीत कुमार, ज्ञान उपाध्याय व विकास सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
इन लोगों से की गई ठगी
पुलिस ने बताया कि तहरीर में 28 लोगों से धोखाधड़ी का जिक्र है। जालसाजों ने संजय कुमार से 5 लाख रुपए, अनिल कुमार 9.62 लाख, आशुतोष 2.88 लाख, अतुल कुमार 2.88 लाख, सुनील कुमार 6.25 लाख, आर. रंजनी 3 लाख, धर्मेंद्र कुमार से 6 लाख, अजय कुमार से 15 लाख, सत्य नारायण से 3.75 लाख, राधेश्याम से 5 लाख, नितिन कुमार से 2 लाख, रूपेश कुमार से 2.50 लाख, प्रमोद कुमार से 2.50 लाख, राम आशीष से 5 लाख, जगदीश यादव से 3.95 लाख, प्रदीप कुमार से 5.50 लाख, सरोज यादव से 2 लाख, शेषनाथ से 7.50 लाख, शंभु कुमार यादव से 1.10 लाख, अनूप मिश्रा से 1.10 लाख, तानसेन सावले से 3 लाख, सुधीर कुमार से 8.40 लाख, गोविंद ने 7.38 लाख, मिथलेश ने 2.50 लाख, चंदन जायसवाल ने 9.70 लाख, त्रिकालदर्शी पासवान ने 9 लाख, वीरेंद्र यादव ने 5.50 लाख और मेहताब आलम से 3.75 लाख ठगे हैं।
Also Read : Kanpur Sex Racket: कांग्रेस नेता के भाई के होटल में गंदा काम, 6…