MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत इन 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, तारीखों का हुआ ऐलान

Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर दूसरे हफ्ते से अलग-अलग तारीखों और चरणों में इन राज्यों में मतदान हो गया है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्यों का दौरा किया। वहां राजनीतिक दलों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श किया।

राजीव कुमार पांच राज्यों में 60 लाख से अधिक मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं जो पहली बार मतदान करेंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पांचों राज्यों में कुल 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे, इनमें से 1.01 लाख केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

  • मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को होगा मतदान, मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
  • राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी
  • तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा।
  • छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में सात नवंबर, 17 नवंबर को मतदान होगा।
  • मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए सात नवंबर को होगा मतदान, मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

Also Read : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का आज हो सकता है ऐलान, 12 बजे होगी प्रेस…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.