Israel Vs Hamas: हमास को नेस्तनाबूद करने में जुटा इसराइल
Israel Vs Hamas: इसराइल पर हुए हमले के बाद अब इसराइल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू (Israel PM Benjamin Netanyahu) ने बातों ही बातों में यह इशारा कर दिया है कि इस बार फिलिस्तीन की आतंकी संगठन हमास को ऐसा नेस्तनाबूद करेंगे कि उनकी 7 पुश्ते भी याद करेंगी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसराइल ने गाजा सीमा के पास सैनिको का एक बड़ा जमावड़ा शुरू कर दिया है रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इजरायल की सरकार का इरादा है की गाज़ा में 100000 सैनिक भेज सकते हैं.
आपको बता दें कि इसराइल के यह सैनिक जो गाजा में दाखिल होंगे वह वहां के एक-एक घर की तलाशी लेकर और वहां छुपे आतंकियों को मौत की नींद सुला देंगे.
इजरायल के अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी
हमास ने इजरायल पर जमीन, हवा और समुद्री रास्ते से आतंकी हमला (Terror Attack on Israel) किया था. इस हमले में इजरायल के अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 2000 से ज्यादा लोग घायल हैं. 100 से ज्यादा इजरायल के नागरिकों को आतंकी पकड़कर गाजा ले गए हैं.
इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल ने भी गाजा पर विमानों के जरिए ताबड़तोड़ बमबारी जारी रखी है. इससे 450 से ज्यादा फिलिस्तीन के नागरिकों के मारे जाने की खबर है. गाजा को मटियामेट करने का इरादा इस बार इजरायल का दिख रहा है.
इजरायल की सेना ने उत्तर में स्थित लेबनान की सीमा पर भी टैंक और जवानों की तैनाती की है. इजरायल विरोधी एक और आतंकी गुट हिजबुल्ला का लेबनान में ठिकाना है. हिजबुल्ला की तरफ से रविवार को इजरायल के एक इलाके पर रॉकेट भी दागे गए थे. जिन ठिकानों से हिजबुल्ला ने रॉकेट दागे, उनको इजरायल की सेना ने टैंकों से गोले दागकर नष्ट कर दिया था.
इजरायल ने ये चेतावनी भी दी है कि हमास के खिलाफ उसके जंग में अगर किसी और ने टांग अड़ाई, तो उसके खिलाफ भी सैन्य कार्रवाई की जाएगी।इजरायल इससे पहले 1973 में अरब देशों से जंग लड़कर उनको हरा चुका है.