UP Politics: इमरान मसूद ने जॉइन की कांग्रेस तो अजय राय ने किया बड़ा दावा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का किया जिक्र
Ajay Rai: यूपी के बड़े मुस्लिम नेताओं में से एक इमरान मसूद (Imran Masood) ने 7 अक्टूबर को कांग्रेस का हाथ लिया है. बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की तारीफ करने की वजह से उन्हें बसपा (BSP) से निष्कासित किया गया था. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) प्रचंड बहुमत से जीतने वाली है.
इमरान के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि ‘मैं अपने साथी इमरान मसूद जी का कांग्रेस परिवार में स्वागत करता हूं. आज उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद माहौल बन रहा है. आने वाले समय में कई लोग हमारे साथ जुड़ेंगे, हम पार्टी की मजबूती के लिए मेहनत कर रहे हैं.’
प्रदेश अध्यक्ष श्री @kashikirai जी ने पूर्व विधायक जनाब इमरान मसूद साहब के सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा…
"मैं अपने साथी इमरान मसूद जी का कांग्रेस परिवार में स्वागत करता हूं।
आज उत्तर प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद माहौल बन रहा है।
आने… pic.twitter.com/iOlN5NV2bM
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 7, 2023
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद पूरे देश में एक अलग माहौल बन गया है. मल्लिकार्जुन खरगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रियंका गांधी की लगातार मेहनत करने से देश में अलग माहौल बना है. इस वातावरण के कारण हिमाचल और कर्नाटक में चुनाव जीते गए. इसके चलते पूरे उत्तर भारत में आप देखेंगे कांग्रेस पार्टी का डंका बजेगा और कांग्रेस को जोरदार जीत हासिल होगा. कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलेगी.’
वहीं, कांग्रेस में दोबारा शामिल हुए इमरान मसूद ने कहा कि वह कभी भी कांग्रेस पार्टी को नहीं छोड़ना चाहते थे. इसके साथ ही उन्होंने दोबारा कांग्रेस का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी का धन्यवाद दिया. आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि जहां से पार्टी उन्हें टिकट देगी वह वहीं से लड़ने को तैयार हैं.
Also Read: ‘बहन जी को इंडिया गठबंधन में आना चाहिए’, कांग्रेस जॉइन करने से पहले बोले इमरान