Israel Terrorist Attack: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- इस समय हम इजराइल के साथ…

PM Modi on Israel: इजराइल पर शनिवार (7 अक्टूबर) को फिलिस्तीन (Palestine) के चरमपंथी संगठन हमास (Hamas) की ओर से किए गए रॉकेट हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हम निर्दोष पीड़ितों के साथ हैं. उन्होंने इसे आतंकी हमला करार दिया.

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से किये पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि ‘इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’

हमास की ओर से इजराइल पर हमला किए जाने के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर वीडिय़ो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने देश के लोगों से कहा कि ‘हम युद्ध में हैं.’

एसोसिएट प्रेस (Associate Press) के मुताबिक, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Yoav Gallant) ने कहा कि हमास ने हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. इसमें हमारी ही जीत होगी. एक अन्य रिपोर्ट में एसोसिएट प्रेस ने बताया कि इजराइली बचाव सेवा विभाग ने कहा कि हमास के हमले से अब तक कम से कम 22 लोगों की जान गई है.

साथ ही, इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के नजदीकी शहरों के निवासियों को अपने घरों में रहने और बाकी जनता को बम से बचाव वाले आश्रयों के पास रहने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने भी कहा कि हमास को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम पूरी तरह से तैयार हैं.

 

Also Read: ‘कल हम पीएम मोदी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी उड़ा देंगे’, धमकी भरे Email से मचा हड़कंप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.