Gold And Silver Rate Today: फिर से बढ़े सोने के दाम, चांदी के दाम स्थिर
Gold And Silver Rate Today: फेस्टिवल सीजन में सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है तो पहले आज शनिवार का सोने चांदी का ताजा भाव जान लें। जहाँ आज 7 अक्टूबर को सोने चांदी के दामों में फिर बदलाव आया है। वहीं सोने में फिर उछाल आया है तो चांदी अपने पुराने रेट पर चल रही है। आज शनिवार सोने के दाम में प्रति दस ग्राम पर 250 का उछाल आया है।
वहीं सबसे अहम बात ये है कि सोना 53 हजार से नीचे तो चांदी 71 हजार से नीचे चल रही है। आज शनिवार को 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Price) 52,900 और 24 कैरेट के दाम 57,690 पर ट्रेंड कर रहा है। वही 1 किलो चांदी का भाव (Silver Price) 70600 रुपए चल रहा है।
आज शनिवार को 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 52,800/- रुपये , जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 52,900/- रुपये और हैदराबाद, केरल, कोलकाता ,मुंबई सराफा बाजार में 52,750/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
आज शनिवार को जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमत की बात करें तो 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 70,600/- रुपये है, जबकि चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 73,000 रुपये है। वही भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 70,600 रुपए चल रही है।
Also Read: जियो मार्ट के ब्रांड अंबेसडर बने महेंद्र सिंह धोनी, जल्द शुरू होगा JioUtsav