Mahadev Betting App : ED की कार्रवाई तेज, बॉलीवुड के इस प्रोडक्शन हाउस पर मारा छापा
Mahadev Betting App Case : महादेव सट्टा एप मामले में ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक ईडी के अफसरों ने शुक्रवार को मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस पर छापा मारा। एक न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक मायानगरी के अंधेरी इलाके में कुरैशी प्रोडक्शंस (ED Raids Qureshi Productions) के परिसर समेत 6 जगह ईडी ने छापा मारा।
कुरैशी प्रोडक्शंस को अंडरवर्ल्ड से फाइनेंस मिलने का मामला इस छापे की वजह बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक कुरैशी प्रोडक्शंस (Qureshi Productions) को चलाने वाले वसीम कुरैशी और तबस्सुम कुरैशी हैं। ईडी के अफसरों ने वसीम कुरैशी से पूछताछ की और प्रोडक्शन हाउस के लेन-देन की पड़ताल की गई।
कुरैशी प्रोडक्शंस के मालिक वसीम कुरैशी की सभी विदेश यात्राओं की जांच भी ईडी कर रही है। जानकारी के मुताबिक कुरैशी प्रोडक्शंस एक क्षेत्रीय भाषा में बड़े बॉलीवुड स्टार को लेकर ऐतिहासिक फिल्म बना रहा है। इस फिल्म को बड़े बजट का बताया जा रहा है। न्यूज चैनल ने ईडी सूत्रों के हवाले से बताया है कि कुरैशी प्रोडक्शंस को फिल्म बनाने के लिए महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से पैसा मिला।
महादेव सट्टा एप (Mahadev Betting App) मामले में पहली बार किसी बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस पर ईडी ने छापा मारा है। इससे पहले ईडी ने बॉलीवुड के एक्टर रणबीर कपूर, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, कॉमेडी शो करने वाले कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हिना खान और हुमा कुरैशी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। रणबीर कपूर ने ईडी के सामने पेश होने के लिए 1 हफ्ते का वक्त मांगा है।