‘जनता में त्राहि-त्राहि है’, ED की छापेमारी को लेकर बीजेपी पर भड़कीं डिंपल यादव

Dimple Yadav On ED Raid: प्रदेश के इटावा जिले में सपा सांसद डिंपल यादव आज पहुंची। जहां उन्होंने संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है।

सपा सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ईडी की छापेमारी पर कहा कि “पूरे देश का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। बीजेपी वाले समझ गए हैं कि उनकी नीतियां पूरी तरह से विफल रही हैं, जनता में त्राहि-त्राहि है। बेरोजगारी है, किसान संकट में हैं और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और जनता इस बात को समझती है। इस बार लोग इसी संदेश के साथ वोट देने जाएंगे कि उन्हें अपने परिवार, अपने बच्चों के भविष्य को सुधारना है।

तो वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘भाजपा’ सरकार कभी पत्रकारों को गिरफ़्तार कर रही है, कभी सासंद को। आज जब देश में सवा सौ करोड़ से भी ज़्यादा लोग भाजपा के ख़िलाफ़ हैं, तो क्या कल को विरोध करनेवाले करोड़ों देशवासियों को भी भाजपा सरकार गिरफ़्तार करेगी?

अखिलेश यादव ने कहा कि लेकिन भाजपा न भूले, जब जन सैलाब उमड़ता है तो जेल छोटी पड़ जाती है। देश के लिए भाजपावाले कभी स्वयं तो जेल गये नहीं, इसीलिए इन्हें ये नहीं पता कि हमारे देश में जेल का डर दिखाकर जीत हासिल नहीं की जा सकती। ‘धमकी जीवी भाजपा’ जाने वाली है।

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले आप सांसद के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी और उनसे पूछताछ के बाद उन्होंने गिरफ्तार कर लिया।

Also Read : ‘बहन जी को इंडिया गठबंधन में आना चाहिए’, कांग्रेस जॉइन…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.