Greater Noida: एसटीएफ का बड़ा एक्शन, फेक नोट छापने के मामले 3 शातिर अरेस्ट
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के ग्रेटर नोएडा से फर्जी नोट बनाने और इसका धंधा करने वाले एक गैंग का खुलासा यूपी एसटीएफ ने किया है. नोएडा एसटीएफ यूनिट के एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शातिरों को मुखबिर की सूचना पर थाना मेडिकल मेरठ क्षेत्र के भड़ना डेरी वाली गली हनुमान विहार के एक मकान अरेस्ट किया गया.गुरुवार को इन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
उन्होंने बताया कि छठी कक्षा पास आरोपी पिछले 10 वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसके कब्जे से 2 लाख 3 हजार 600 रुपये मूल्य की कूटरचित भारतीय करेंसी और भारतीय जाली करेंसी बनाने के उपकरण की बरामदगी की गई है. इस ऑपरेशन को यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. शातिर दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में जाली भारतीय नोट की सप्लाई करते थे.
एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी पप्पू तुल्हेडी ने पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है. वह ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हैं. आरोपी ने बताया कि वह सबसे पहले चोरी के केस में थाना दरौला जनपद मेरठ से जेल गया था. शातिर आरोपी करीब 14-15 महीने जेल में रहा. जेल से बाहर आने पर उसने हत्या, लूट, चोरी आदि की कई घटनाओं की वारदात को अंजाम दिया. इनमें वह कई बार जेल गया था.
उन्होंने आगे कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि जब वह जेल में बंद था तो उसकी मुलाकात धनपाल निवासी खाता, थाना फलावदा, मेरठ और देशपाल निवासी ग्राम मुलहेड़ा, थाना सरधना, मेरठ से हुई थी. गिरफ्तार आरोपी पप्पू तुल्हेडी थाना मीरापुर, जिला मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर है. उसका नंबर 42ए है.
राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की अन्य अपराधिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों को थाना मेडिकल जिला मेरठ में दाखिल कर केस रजिस्टर कराने की कार्यवाही की जा रही है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस की ओर से की जाएगी.